आजमगढ़: हार्डडिस्क से छेड़छाड़ कर ATM से पैसा चुराने वाले इंजीनियर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

पुलिस ने वाराणसी, जौनपुर व आजमगढ़ समेत कई शहरों के एटीएम से पैसा चुराने वाले दो आरोपियों के गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी इंजीनियर हैं। पूरी खबर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


आजमगढ़: पुलिस ने वाराणसी, जौनपुर व आजमगढ़ समेत कई शहरों के एटीएम से कॉमन की के जरिये पैसा चुराने वाले दो आरोपियों के गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपी निजी कंपनी में इंजीनियर है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय कुमार सिंह (गाजीपुर) और विक्रान्त सिंह (जौनपुर) है।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

 मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर सच्चिदानन्द के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़ की टीम ने बवाली मोड़ के पास से इन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ही एक निजी कम्पनी के इंजीनियर है। लोगों द्वारा ATM खराबी की सूचना पर वह टाटा व अन्य कंपनी के एटीएम को हार्ड डिस्क उपलब्ध कराते है। उसी हार्ड डिस्क और कॉमन की जरिये ATM से पैसा निकाल लेते है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: पुलिस की गिरफ्त में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने वाला गिरोह

गिरफ्तार आरोपी अब तक कई एटीएम से पैसा चोरी कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। 
 










संबंधित समाचार