Ayodhya Accident : अयोध्या में तेज रफ्तार का कहर! 4 लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी ने जताया दुख; पोस्ट में लिखी ये बात

डीएन ब्यूरो

बीते दिन प्रदेश में होली के दिन अयोध्या में सड़क हादसे का कहर देखा है। इस पर समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने पोस्ट में क्या लिया ये जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


 अयोध्या : 14 मार्च को जहां एक ओर प्रदेशभर में होली की धूम रही। वही दूसरी ओर होली के दिन कई सड़क हादसे भी हुए। जिनमे कई लोगों की मौत भी हुई। वहीं बात करें यूपी के अयोध्या की तो यहां भी सड़क हादसे के मामले देखने को मिले।  बता दें कि, फिर अयोध्या से सड़क हादसे की बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमे कई लोगों की मौत हुए है।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के  अनुसार,  अब इस हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है। 

यह है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: अखिलेश यादव श्री राम जन्मभूमि मंदिर का सपरिवार करेंगे दर्शन

अयोध्या में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ। जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पारारामपुर गांव के पास हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। चारों युवक होली खेलकर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब दुख जताया है। अखिलेश यादव ने घटना को लेकर एक्स पर दुखद पोस्ट किया है।

समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया गया । जिसमे अयोध्या में हुए सड़क हादसे को लेकर दुख जताया गया है। पोस्ट के साथ लिखा गया- अयोध्या में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु, अत्यंत दुखद!

यह भी पढ़ें | अयोध्या की सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी, जानिये पूरा मामला

हालांकि आपको बता दें कि, यह कोई एक ही सड़क हादसा नहीं है होली पर्व के दिन यूपी के कई जिलों में सड़क हादसे का कहर देखने को मिला। ऐसे में लगातार हो रहे इन सड़क हादसों ने शासन प्रशासन पर भी कई गंभीर सवाल खड़ें कर दिए है। 

 










संबंधित समाचार