ऑटो पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, कई यात्री गंभीर रुप से घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह फिर से एक ऐसा ही हादसा देखने को मिला, जिसमें आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

हादसाग्रस्त ऑटो
हादसाग्रस्त ऑटो


महराजगंज: मंगलवार सुबह रामपुर सड़क पर महराजगंज से सिंदुरिया जा रहा ऑटो का पहिया अचानक फट गया जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन से भी ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सवारियों को भरकर जा रहा एक ऑटो का अचानक पहिया फट गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और ऑटो में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। 

यह भी पढ़ें: कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने की आत्महत्या

सूक्ष्मदर्शीयो के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उसी वक्त एसपी वहा से गुजर रहे थे। लेकिन उन्होंने भी अपनी गाड़ी नहीं रोकी। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।










संबंधित समाचार