आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर हमला, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है।

आप विधायक नरेश यादव
आप विधायक नरेश यादव


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश यादव के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। आप की ओर से कहा गया है कि महरौली सीट से चुने गए विधायक नरेश यादव के काफिले पर कल देर रात गोलियां चलाई गई हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है जिसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: निर्भया केस SC ने दोषियों को भेजा नोटिस, अब 13 फरवरी को अगली सुनवाई

नरेश यादव अपने समर्थकों के साथ मंदिर से अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी अरुणा आसफ अली मार्ग पर किशनगढ़ गांव के समीप उनके काफिले पर एक गाड़ी में आए कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं। इस हमले को लेकर आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा महरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या। यह है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव। दक्षिण पश्चिम जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि हमलावरों के निशाने पर नरेश यादव नहीं थे। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है। (वार्ता)










संबंधित समाचार