विपक्ष की बैठक में भाग लेने अरविंद केजरीवाल पटना पहुंचे

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे।

अरविंद केजरीवाल (फाइल)
अरविंद केजरीवाल (फाइल)


पटना: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे।

केजरीवाल ने यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया और हवाईअड्डे से सीधे पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए रवाना हो गए । उनके साथ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी हैं ।

इससे पहले विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को पटना पहुंचीं।तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के साथ उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी भी थे।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी विपक्षी नेताओं के सम्मेलन से एक दिन पहले विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचीं।

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख मुफ्ती ने यहां हवाईअड्डे पर पत्रकारों के सवालों को टालते हुए सीधे गेस्ट हाउस चली गयीं, जहां आमंत्रित लोगों को ठहराया जा रहा है।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता बनाने के लिए 23 जून को बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सुप्रीमो नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई है ।

पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ही कुमार विपक्षी एकता पर जोर दे रहे हैं।

इससे पूर्व पटना में एक पोस्टर नजर आया जिसमें अरविंद केजरीवाल को ‘‘भावी प्रधानमंत्री’’ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘‘नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र’’ बताया गया है। आप ने इसे विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया ।

आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा, ‘‘यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है।

आप प्रवक्ता ने कहा , ‘‘जिस व्यक्ति ने यह पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते । वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है।’’

 










संबंधित समाचार