Arjun Ram Meghwal: जानिये कौन है अर्जुन राम मेघवाल, जिन्हें मोदी ने बनाया है देश का नया कानून और न्याय मंत्री

डीएन ब्यूरो

देश के नये कानून और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल बने हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल जो किरेन रिजिजू की जगह ले रहे हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार सुबह किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया और उनकी जगह पर अर्जुन राम मेघवाल को देश के नये कानून और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी सौंपी है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कौन हैं अर्जुन राम मेघवाल, जिनका कद अचानक पीएम मोदी ने बढ़ा दिया है।

राजस्थान के बीकानेर से सांसद

1. अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के रहने वाले हैं। वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। बीकानेर से वे लगातार तीसरी बार सांसद चुने गये हैं।
2. मेघवाल वर्तमान में केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री हैं। इससे पहले वे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास मंत्री जैसे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।

जन्म और शिक्षा-दीक्षा

3. उनका जन्म बीकानेर के एक छोटे से गाँव किश्मीदेसर में लखू राम मेघवाल और हीरा देवी के घर में 7 दिसम्बर 1954 में हुआ।
4. उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में मास्टर्स की डिग्री ली हैं। इसके अलावा उन्होंने बीकानेर में डूंगर कॉलेज और फिलीपींस में फिलीपींस विश्वविद्यालय से विज्ञान, एलएलबी और एमबीए भी किया है।

पढ़ाई-लिखाई से आईएएस बनने तक का सफर

5. वर्ष 1982 में, उन्होंने RAS परीक्षा उत्तीर्ण की और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरएएस) के लिए चुने गए।
6. उन्हें राजस्थान कैडर में 1999 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया।
7. आईएएस अधिकारी के रूप में उन्होंने उप सचिव, तकनीकी शिक्षा; विशेष सचिव, उच्च शिक्षा; प्रबंध निदेशक, राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड; अपर आयुक्त; वाणिज्यिक कर विभाग; जिला कलक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चूरू समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।

राजनीति के लिये स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

8. उन्होंने राजनीति में शामिल होने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
9. उनको राजस्थान में अनुसूचित जाति के बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है।

लगातार तीसरी बार चुने गये सांसद

10. उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, जब भाजपा के टिकट पर बीकानेर लोकसभा से पहला चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2014 और 2029 में भी वे लोकसभा चुनाव में दूसरी व तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए। 










संबंधित समाचार