आंध्र प्रदेश: तिरुपति में एक मंदिर के पास स्थित फोटो स्टुडियों में आग लगी

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक मंदिर के पास स्थित तीन मंजिला फोटो स्टूडियो में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंदिर (फाइल)
मंदिर (फाइल)


तिरुपति: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक मंदिर के पास स्थित तीन मंजिला फोटो स्टूडियो में शुक्रवार को भीषण आग लग गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आग यहां प्रसिद्ध गोविंदराजा स्वामी मंदिर के पास लगी, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पुलिस का मानना है कि आग बिजली के शार्ट-सर्किट की वजह से लगी, जिसपर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर के रथ को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के मुख्य सतर्कता एवं सुरक्षा अधिकारी (सीवीएसओ) डी नरसिम्हा किशोर ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'आग लावण्या फोटो स्टूडियो में लगी, लेकिन हमारे मंदिर (गोविंदराज मंदिर) को कोई नुकसान नहीं हुआ। स्टूडियो एक निजी व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है और यह मंदिर के पास स्थित है।'

किशोर ने बताया कि आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के लिये जिला दमकल विभाग, नगरपालिका दमकल और टीटीडी दमकलकर्मी हरकत में आ गये, जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना प्रभावित नहीं हुआ।

अनंतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक एम रवि प्रकाश ने कहा कि आग मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित स्टूडियो में लगी थी, यहां पर स्थानीय देवताओं के फोटो फ्रेम बनाये जाते हैं।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा।

 










संबंधित समाचार