आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बचे, 10 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ बुधवार को नंदयाला जिले के एर्राजाला गुफाओं में मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बच गए।

मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ  (फाइल)
मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ (फाइल)


बेथमचेरला: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ बुधवार को नंदयाला जिले के एर्राजाला गुफाओं में मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बच गए।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्री इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन लगभग 10 लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय शेषा रेड्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Fire Accident in Andhra: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 13 घायल

राजेंद्रनाथ के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'मधुमक्खियों के झुंड ने मंत्री, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर हमला कर दिया। हालांकि, मंत्री के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया और उन्हें बचा लिया।'

एर्राजाला गुफाएं बेथमचेरला मंडल के कनुमाकिंडी कोट्टाला गांव में स्थित हैं। राजेंद्रनाथ विकास कार्यों के सिलसिले में उस स्थान के दौरे पर थे।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से सात लोगों की मौत, 19 अन्य घायल

 










संबंधित समाचार