बजट 2023-24 लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 का बजट लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ
आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ


अमरावती: आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुगन्ना राजेंद्रनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 का बजट लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में पांचवीं बार राज्य का बजट पेश करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने एक बयान में कहा, 'हम कोविड-19 की चुनौतियों और राजस्व घाटे का सामना करने के बाद अब आगे बढ़ रहे हैं। इसी विश्वास के साथ हम शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए बजट पेश कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष बजटीय आवंटन का प्रावधान किया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट के साथ-साथ कृषि बजट को भी मंजूरी दी।

 










संबंधित समाचार