Bureaucracy: आंध्र प्रदेश पुलिस महकमें में फेरबदल, एक दर्जन IPS अफसरों के तबादले

डीएन ब्यूरो

पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने आंध्र प्रदेश में एक दर्जन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अफसरों के तबादले कर दिये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एक आईपीएस अफसर को नई पोस्टिंग के लिये करना होगी इंतजार (फाइल फोटो)
एक आईपीएस अफसर को नई पोस्टिंग के लिये करना होगी इंतजार (फाइल फोटो)


अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। ट्रांसफर किये गये अफसरों में से एक अधिकारी को अभी नई पोस्टिंग अलॉट नहीं की गई है। जबकि पिछले कुछ सप्ताह से इंतजार कर रहे एक अन्य अधिकारी को इस ट्रांसफर में नई नियुक्ति दे दी गई है।

इन नये तबादलों के साथ ही राज्य के तीन जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिल गये हैं। सरकार ने पिछले सप्ताह भी छह जिले के पुलिस प्रमुख बदले थे। 

 जिन जिलों में नये पुलिस प्रमुखों को भेजा गया हैं, उनमें 2010 बैच के आईपीएस अफसर राहुल देव शर्मा को वेस्ट गोदावरी, 2013 बैच के एश्वर्या रस्तोगी को राजामहेंद्रवरम, शहरी पुलिस जिला और 2015 बैच के अफसर मलिक गर्ग को प्रकासम जनपद का पुलिस प्रमुख (एसपी) नियुक्त किया गया है। 

ट्रांसफर किये गये अन्य अफसरों में आईपीएस कोया प्रवीण (2009), शिमुंशी वाजपेयी, विकुल जिंदल (2015), विक्रांत पाटिल (2012), अजिता वेजेंडला (2015), गरुड़ सुमित सुनील (2015), गौतमी साली (2015), आर एन अम्मी रेड्डी (2009) और के नारायण नाइक (2009) शामिल हैं। 










संबंधित समाचार