भीषण गर्मी से झुलसा आंध्र प्रदेश, मौसम विभाग ने दी 4 दिन तक लू चलने की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंध्र प्रदेश में बुधवार तक लू की चेतावनी
आंध्र प्रदेश में बुधवार तक लू की चेतावनी


अमरावती: उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

विभाग के अनुसार, राज्य में विशेष रूप से श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, कोनासीमा, कृष्णा, एनटीआर, बापतला, गुंटुरु और पालनाडु जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

राज्य के शेष जिलों और रायलसीमा क्षेत्र में इस दौरान तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश के ‘लोगों की राजधानी’ बनी रहेगी अमरावती, जानिये किसने किया ये दावा

इस बीच, आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने सोमवार को राज्य भर के 116 मंडलों में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।

अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सात मंडलों, अनाकापल्ले और एनटीआर जिलों के 15-15 मंडलों, पूर्वी गोदावरी में आठ, एलुरु में चार, गुंटुरु और कृष्णा में छह-छह तथा काकीनाडा के नौ मंडलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है।

राज्य के 116 मंडलों में से अल्लूरी सीताराम राजू जिले के नेल्लीपाका और चिंतूर में सोमवार को तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बने बी सुवर्था सेलिना, जानिये उनके बारे में

एपीएसडीएमए के अनुसार, रविवार को अनाकापल्ली जिले के 11 मंडलों और काकीनाडा तथा विजयनगरम में तीन-तीन मंडलों में भीषण लू चल रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक बी आर आम्बेडकर ने लू की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।










संबंधित समाचार