Accident in Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसा, इस तरह फूटा गुस्साए लोगों का आक्रोश
बिहार के सुपौल जिले में एक भीषण सड़क हादसे के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार के सुपौल जिले में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हदसे में 8 वर्षीय रवीना कुमारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा घायल है।
गुस्साए लोगों ने SH-91 हाईवे जाम कर मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस का कहना है कि मामले कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Accident: बिहार के पटना में दर्दनाक हादसा, जेसीबी और ऑटो की टक्कर में 7 की मौत
बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने दो मासूम छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 वर्षीय एक छात्रा रवीना कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने डहरिया दुर्गा चौक के पास SH-91 हाईवे को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वे प्रशासन से मुआवजे और घटना छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया दुर्गा चौक के पास SH-91 की है।
यह भी पढ़ें |
बिहार के हाजीपुर में हुआ बड़ा रेल हादसा, 7 की मौत और कई घायल
गुरुवार सुबह दो छात्राएं प्राथमिक विद्यालय, डहरिया जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप वैन ने बेकाबू होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 वर्षीय रवीना कुमारी (पिता: नीरज पासवान) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.सड़क सुरक्षा की मांग कीं।