Satyagraha Express Accident: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, सत्याग्रह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी, इंजन से अलग हुई कई बोगियां

डीएन ब्यूरो

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। यहां सत्याग्रह एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई और कई बोगियां बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस
कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी सत्याग्रह एक्सप्रेस


पटना: बिहार में गुरूलार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बिहार के रक्सौल जंक्‍शन से राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस के लिये जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) के कुछ डिब्बे इंजन से अलग हो गए हैं और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के 15 बोगी पीछे रह गई और इंजन 7 बोगियों को लेकर आगे चला गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। हालांकि इस हादसे में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान औऱ किसी के हताहत होने की की खबर नहीं है।

चालक ने आपातकाल ब्रेक लगा कर ईंजन समेत चार बोगियों को रोका। उसके बाद फिर से सभी बोगियों को जोड़कर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस घटना के दौरान करीब 20 मिनट तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। 

जानकारी के मुताबिक यह घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास महोदी पुर के निकट हुई। बेतिया में चलती ट्रेन से कोच अलग हो गया है।

गुरुवार सुबह करीब 9:38 बजे 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से कोच अलग हो गया है। 

ट्रेन के 15 बोगी पीछे रह गई और इंजन 7 बोगियों को लेकर आगे चला गया। यात्री रुके हुए बोगियों से जैसे-तैसे उतरने लगे। हालांकि 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया। 










संबंधित समाचार