घर से सैर के लिए निकली महिला के साथ हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे में प्रात:काल सैर के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 42 साल की एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में प्रात:काल सैर के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 42 साल की एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वर्तक नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे ठाणे के घोड़बंदर रोड की निवासी नीलम पटवर्धन सैर पर निकली थी , उसी दौरान यूर हिल्स गेट पर एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में नीलम के पैर में कई फ्रैक्चर हो गये और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी है, उसकी पहचान कर ली गयी है और अब उसके चालक की तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि चालक के विरूद्ध भादंसं और मोटर वाहन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पिछले महीने मुंबई के वर्ली इलाके में सुबह सैर के दौरान एक कार की चपेट में आने से एक प्रौद्योगिकी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजलक्ष्मी रामकृष्णन (57) की मौत हो गयी थी।










संबंधित समाचार