अमेठी में दबंगों का तांडव, बुजुर्ग की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या, गर्भवती महिला को भी नहीं बख्शा, क्षेत्र में दहशत

डीएन ब्यूरो

अमेठी में बैखोफ बदमाशों ने जो खूनी खेल खेला, उससे पूरे क्षेत्र में भारी दहशत मची हुई है। बदमाशों मे धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पूरी खबर..

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच में जुटी पुलिस


अमेठी: यहां हुई दिल दहला देने वाली एक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश और दहशत का माहौल है। संग्रामपुर थाना अंतर्गत गांव ठेंगहा, शुकुलपुर में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति को पहले लाठी-डंडों से जमकर पीटा और बाद में धारदार हथियारों से उसकी निर्मम हत्या कर दीl हत्यारों ने गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

मृतक एक फौजी के पिता है। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में सनसनी और गांव में मातम का माहौल है। साथ ही फौजी के घर कोहराम मचा हुआ हैl

यह भी पढ़ें | ऑनर किलिंग: क्रूर बाप बना कातिल, प्रेम प्रसंग में इस तरह कर डाली बेटी की हत्या

अमेठी में दबंगों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब सेना में तैनात सूर्य प्रकाश के पिता राजेंद्र मिश्र (उम्र 55) मंगलवार देर रात को अपने घर की दीवार की तराई कर रहे थे। हमलावरों ने उस समय घर में घुसकर धारदार हथियार से उन पर हमला किया और मौत के घाट उतार दिया।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात फौजी सूर्य प्रकाश तीन दिन पहले ही छुट्टी पर घर आये हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर अशोक शुक्ला का दिल जब पिता की हत्या से नहीं भरा तो उन्होंने उनकी गर्भवती भाभी को जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर और दयनीय हैl

यह भी पढ़ें | अमेठी: घर के बाहर सो रहे बुजूर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या, परिवार में कोहराम

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची अमेठी एसपी डॉक्टर ख्याति गर्ग ने मीडिया को बताया कि राजेंद्र मिश्र अपने घर की दीवार की तराई कर रहे थे उसी बीच कुछ कहासुनी होने पर अशोक शुक्ला और उनके साथ कुछ लोगों ने उनपर हमला बोल दियाl  गंभीर रूप से घायल राजेंद्र मिश्र की सीएचसी पहुंचते ही मौत हो गईl 

उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगीl गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड़ के लिये पुलिस टीमें लगा दी गई है।
सीएचसी अमेठी के डॉक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि राजेंद्र मिश्र की मौत अस्पताल पहुंचने के पहले ही हो चुकी थीl   

 










संबंधित समाचार