Crime in UP: अमेठी में दलित ग्राम प्रधान पति की जिंदा जलाकर हत्या, क्षेत्र में कोहराम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बढ़ते आपराधों के बीच एक दलित ग्राम प्रधान को जिंदा जलाकर मार डालने की खबर है। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पढिये पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अमेठी में मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोईया गांव में एक दलित ग्राम प्रधान पति की जलाकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना के पीछे किसका हाथ है, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक बंदोईया गांव में दलित प्रधान के घर के पास मौजूद बाउंड्रीवाल के अंदर उनके पति अर्जुन जली हुई अवस्था में मिले। अर्जुन के कराहने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो वे काफी जल चुके थे। ग्रामीणों ने मुशीगंज पुलिस को इस घटना की तुरंत सूचना तत्काल दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अमेठी में ग्राम प्रधान के पति, उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या

मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर अर्जुन को सीएचसी नौगिरवा के अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई।

घटना की जांच के लिये पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम गांव पहुंची है। मुंशीगंज के थानाध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने कहा कि अभी घटना को लेकर किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह मामला जलकर हुई मौत का प्रतीत होता है। 

यह भी पढ़ें | अमेठी: जहां हुई थी भाई की हत्या.. बदमाशों ने वहीं युवक को भी मौत के घाट उतारा










संबंधित समाचार