अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर आवंटी ने तानी रिवाल्वर, जानिये पूरा मामला
अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक दुकान आवंटी ने प्राधिकरण सचिव पर ही रिवॉल्वर तान दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक दुकान आवंटी ने प्राधिकरण सचिव पर ही रिवॉल्वर तान दी। मामला दुकान आवंटन से जुड़ा है।
अयोध्या में आवंटित दुकान की रकम जमा न होने पर को लेकर आवंटी को प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था।
यह भी पढ़ें |
पांचवा चरण: अमेठी में राहुल की विरासत, अयोध्या में राम की सियासत दांव पर
बुधवार को कार्यालय पहुंचे आवंटी पंकज उपाध्याय ने किसी बात पर प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह पर रिवाल्वर तान दी। सचिव के शोर मचाने पर पहुंचे कर्मचारियों ने आवंटी पंकज उपाध्याय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे अयोध्या कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गुप्तार घाट पर पंकज उपाध्याय को अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ने दुकान आवंटित की थी। दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर पंकज उपाध्याय हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मामले का समाधान करने के लिए प्राधिकरण को कहा था।इस बीच आवंटी बार-बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर कर्मचारियों से अभद्रता करता था।
यह भी पढ़ें |
27 मार्च को राम जन्मभूमि अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
अयोध्या विकास प्राधिकरण के अनुसार वह दुकान का बकाया धन जमा नहीं कर रहा था। इसको लेकर आज प्राधिकरण के सचिव से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। आरोपी अयोध्या के जनकपुरी कॉलोनी में रहता है। वह पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है।