बाबरी केस- सीबीआई कोर्ट ने कहा 30 मई को कद्दावर नेताओं पर तय होंगे आरोप
बाबरी मस्जिद को गिराने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत मामले में आरोप तय करने जा रही है जिसमें सीबीआई ने 30 मई की तारीख तय की है।
लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में गुरुवार को ग्यारह आरोपियों को सीबीआई कोर्ट के सामने पेश होना था।जिसमे से केवल शिवसेना नेता सतीश प्रधान ही पेश हुये। इसपर कोर्ट ने कड़ा आदेश देते हुए कहा कि इस महीने कि तीस तारीख को सभी आरोपित लोगों को कोर्ट में हाजिर होना होगा जिसके बाद ही फैसले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली की अदालत ने सीबीआई रिश्वत मामले में तीन व्यक्तियों को आरोप मुक्त किया
बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अन्य को कोर्ट के सामने 30 मई को पेश होने के लिए कहा है। अदालत चाहती है कि आरोप तय होते वक्त तीनों कोर्ट में ही मौजूद रहें।
बता दें कि लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, तीन सदस्यीय मध्यस्थता कमेटी का किया गया गठन..