हैदराबादः मक्का ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी 5 आरोपी बरी

डीएन ब्यूरो

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की नामापल्ली स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को 11 साल बाद फैसला सुनाते हुए स्वामी असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हैदराबादः 11 साल पुराने मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की नामापल्ली स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए स्वामी असीमानंद समेत सभी 5 आरोपियों को बरी कर दिया। बरी किए गए अन्य पांच आरोपियों के नाम देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नबा कुमार सरकार, भारत मोहनलाल रत्नेश्वर उर्फ भारत भाई और राजेंद्र चौधरी हैं। 

बता दें कि 2007 में मक्का मस्जिद में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 58 लोग घायल हो गए थे। विशेष NIA अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी करने का फैसला सुनाया।इस मामले के दो आरोपी रामचंद्र कालसांगरा और संदीप डांगे अब भी फरार है। 










संबंधित समाचार