यूपी की बड़ी खबर: दर्जनों मौतों का दोषी और अलीगढ़ शराबकांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी और 50 हजार रुपये के इनामी ऋषि शर्मा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

अलीगढ़ शराकांड में अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
अलीगढ़ शराकांड में अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस


लखनऊ: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख रुपये के इनामी ऋषि शर्मा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों मौत के जिम्मेदार और मुख्य शराब तस्कर भाजपा  कार्यकर्ता ऋषि पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी थी। ऋषि शर्मा के बेटे समेत गिरफ्तार परिजनों से पूछताछ के आधार पर दबिश देते हुए पुलिस ने ऋषि शर्मा को गिरफ्तार किया।

अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी और अवैध शराब के कुख्यात तस्कर ऋषि शर्मा को पुलिस ने 10 दिन बाद बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार किया। अलीगढ़ में जहीरीली शराब के सेवन से मौतें का सिलसिला 28 मई को शुरू हुआ था और तबसे मौतों का सिलसिला थमा नहीं है। उसी दिन से ऋषि शर्मा भी फरार चल रहा था। आरोप है कि ऋषि शर्मा और रालोद से जुड़ा अनिल चौधरी अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर जहरीली शराब बनवाकर लंबे समय से बाजार में बेच रहे थे। इस मामले में अब तक कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस ने जहरीली शराब कांड में अब तक कुल 14 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। शराब कांड में शामिल 38 लोगों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा शराबकांड के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी।

पुलिस मुख्य आरोपी के ऋषि शर्मा के बेटे कुणाल शर्मा को पहले की गिरफ्तार कर चुकी थी। कुणाल शर्मा की निशानदेही पर शराब बनाने के सामान की भारी बरामदगी की गई। अब तक ऋषि शर्मा की पत्नी व दो भाई कपिल शर्मा एवं मुनिश शर्मा और उसका पुत्र व भांजे समेत पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 

पुलिस पूछताछ में कपिल शर्मा एवं मुनिश शर्मा ने बताया था कि वे अपने भाई और मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के छोटे-मोटे ठिकानों से अवैध शराब को बनवाते थे। इसके लिये थाना अकराबाद क्षेत्र में एक जगह छुपाकर बना रखी थी। यह बात मुनीश के अनुसार उसके भतीजे कुणाल शर्मा को भी मालूम थी। ऐसे ही कई ठिकानों से ऋषि शर्मा द्वारा अवैध शराब की सप्लाई की जाती थी। 

पुलिस ने मुनीश और कुणाल की दोनों की निशानदेही पर अकराबाद क्षेत्र में गांव दभी में शराब की फैक्ट्री पर छापा मारकर अवैध शराब का विशाल जखीरा भी बरामद किया।   










संबंधित समाचार