अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ PDA के 11 संकल्प लिए, अगस्त क्रांति दिवस पर कही ये बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं के साथ 11 संकल्प लिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते अखिलेश यादव
अगस्त क्रांति दिवस पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते अखिलेश यादव


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं के साथ देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलित दी। इस मौके पर सपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं के साथ विपक्षी गठबंधन INDIA (PDA) के 11 संकल्प भी लिए।

अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर माँ भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर भी हमला बोला।


अगस्त क्रांति के मौके पर मौके अखिलेश यादव ने सत्ताधारी भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा भारत छोड़ो आंदोलन’ में जिन्होंने ‘भारत छोड़ो’ का नारा नहीं लगाया था, वो उसी की क्षतिपूर्ति में आज नारे लगा रहे हैं। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में जो लोग पहले से भगाये गये हैं, वो पहले से जाकर किसी और के आने के लिए तंबू तैयार करनेवाले लोग हैं।










संबंधित समाचार