UP Budget Session: यूपी विधानसभा में बोले अखिलेश यादव- महिला अपराधों में यूपी सबसे आगे, सरकार दे रही अपराधियो का साथ, जानिये क्या बोले सीएम योगी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव
यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में योगी सरकार का घेराव करते हुए कई हमले बोले। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की संवेदनाएं पूरी तरह खत्म हो चुकी है। महिला अपराधों के मामले में यूपी सबसे आगे निकलता जा रहा है।

अखिलेश यादव ने अपने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में अपराधों की ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन झूठी कहानियां बनाकर निर्दोषों पर जुल्म कर रही है। अफसोस की बात है कि सरकार और प्रशासन भी अपराधियों के साथ खड़ा हो रहे है। सरकार भी झूठ का साथ दे रही है। 

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने कहा कि सरकार घटनाओं को लेकर संवेदनशील नहीं है। इलाहाबाद में पूरा परिवार खत्म हो गया। कहीं झूठी कहानी बनाकर निर्दोष को फांसी  पर लटका दिया गया। जनता सारी सच्चाई जानती है। उन्होंने पूछा की क्या ये सरकार इस सच को स्वीकार करेगी? 

सीएम योगी ने भी अखिलेश यादव के आरोपों का कड़ा जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार वो नहीं जो कह दे कि 'लड़कों से गलती हो जाती है'।हमारी सरकार अपराधों, खासकर महिला अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है। भाजपा सरकार राज्य में पिछले सरकारों की तुलना में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से निपट रही है। पिछली सरकारों ने अपराधों और अपराधियों को संरक्षण दिया।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास, गरीबों, किसानों, नौजवानों और आधी आबादी के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा और परिचर्चा के लिए सदैव तैयार है लेकिन किसी भी झूठे आरोप और मनगढ़ंत कहानी को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

इससे पहले सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम योगी समेत कई नेताओं ने सुर सामाज्ञ्री भारत रत्न लता मंगेशकर को याद किया और पार्टी की ओर से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।










संबंधित समाचार