अखिलेश यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन में अपनी पार्टी सपा और कांग्रेस में मतभेदों को लेकर दिया ये बड़ा बयान
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करके समाज में दूरियां बनाने का काम कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दुष्प्रचार और झूठ की राजनीति करती है और वह इतना ज्यादा झूठ फैलाती है कि कई बार लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करके समाज में दूरियां बनाने का काम कर रही है।
यहां सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा, “भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है और समाज में दूरियां बना रही है। यह बात जनता को समझाने के लिए हम कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर लगा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव को JPNIC में जाने से रोकने पर भड़कीं डिंपल यादव, केशव प्रसाद मौर्य को भी लिया आड़े हाथों
शाहजहांपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को कर रहे संबोधित, शाहजहांपुर में सपा प्रमुख का शानदार स्वागत, कार्यकर्ताओं में भारी जोश#shahjahanpur #UttarPradesh #SamajwadiParty #AkhileshYadav pic.twitter.com/GtgsI05nlT
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 20, 2023
उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल अपनी पार्टी और कांग्रेस के बीच मतभेद की खबरों पर भी टिप्पणी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ने कहा, “इंडिया गठबंधन को पहले ही यह बात साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सपा से बात की गई तो हमने पार्टी के प्रदर्शन के बारे में बताया। इसके बाद कांग्रेस ने सपा को छह सीट देने पर सहमति जताई। बाद में जब कांग्रेस की सूची जारी हुई तो सपा को कोई सीट नहीं दी गई और हमारे निवर्तमान विधायक का भी टिकट काट दिया गया।”
यह भी पढ़ें |
तृणमूल-सपा ने कांग्रेस-भाजपा से किनारा किया, जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले-- मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के धोखे के बाद समझ में आया कि INDIA गठबंधन भारत के चुनाव के लिए है, इसलिए जब लोक सभा चुनाव होंगे तो इस पर बात की जाएगी...यदि कांग्रेस इसी तरह व्यवहार करेगी तो उसके साथ कौन खड़ा… pic.twitter.com/h3YgmzG7fz
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 20, 2023
यादव ने शाहजहांपुर के हालात को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा नीत सरकार पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा, “यहां सड़क खुदी पड़ी है, जगह-जगह कूड़े के ढेर तथा सड़कों पर सांड ही सांड दिखाई दे रहे हैं। सड़कें खुदी होने के चलते बच्चे स्कूल और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं।”