कन्नौज पहुंचे सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कहा- आगरा एक्सप्रेस-वे जैसा देश में कोई एक्सप्रेस-वे नहीं है..
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि आगरा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे श्रेष्ठ एक्सप्रेस-वे है।
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद पत्नी डिंपल यादव के साथ गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र कन्नौज के हसेरन जोगनीपुरवा गांव में एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव की बिधूना में हुंकार- सीएम के काम को देख, विपक्षी दल हुए हताशा के शिकार
यह भी पढ़ें |
डिंपल यादव ने किया कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन, सपा कार्यकर्ताओं और जनता में दिखा भारी जोश
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस-वे गुजरात, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसा नहीं बना है बल्कि देश का सबसे श्रेष्ठ एक्सप्रेस-वे है। उन्होंने कहा कि कन्नौज के सपेरों को हमने काम दिया है। लेकिन अब तो सरकार बदल गयी है और योजना भी। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की नई सरकार बदले की मानसिकता से काम कर रहा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि इस सरकार में किसी को विकास और जनता की परवाह ही नहीं है।