अखिलेश यादव और डिंपल यादव एक बार फिर पहुंचे मैनपुरी की जनता के बीच, ऐतिहासिक जीत के लिये जताया जनता का आभार
डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को एक बार फिर मैनपुरी की जनता के बीच पहुंचे और इस जीत के लिये उनका आभार जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी (इटावा): मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारी मतों से मैनपुरी से लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित डिंपल यादव कल सोमवार को दिल्ली पहुंचकर संसद में सांसद पद की शपथ लेंगी। उनके साथ अखिलेश यादव भी दिल्ली आएंगे। दिल्ली आने से पहले रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद के रूप में निर्वाचित डिंपल यादव एक बार फिर मैनपुरी की जनता के बीच पहुंचे और भारी मतों से विजयी बनाने के लिये कार्यकर्ताओं समेत लोगों का आभार जताया।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने 'स्वार्थी और अवसरवादी' होने के आरोपों का दिया ये जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने किशनी समेत कई क्षेत्रों में पहुंचकर में कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारी मतों से विजयी बनाने के लिये स्थानीय जनता को भी फिर एक बार धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में गरजे अखिलेश यादव, सीएम योगी के रोड शो समेत भाजपा को लिया आड़े हाथ
इस दौरान अखिलेश यादव और डिंपल यादव को देखने-सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों ने कई मौकों पर हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया और रिकार्ड मतों से जिताने के लिये आभार जताया।