राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया यह आह्वान

डीएन ब्यूरो

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सफाये के लिए पूर्ण आहूति देनी हैं । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सांसद घनश्याम तिवाड़ी  (फाइल फोटो)
सांसद घनश्याम तिवाड़ी (फाइल फोटो)


अजमेर: भारतीय जनता पार्टी भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सफाये के लिए पूर्ण आहूति देनी हैं ।

 तिवाड़ी शनिवार को अजमेर में शहर भाजपा की ओर से आपातकाल के लोकतंत्र सेनानी गौरव सम्मान समारोह में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र की जनक्रांति के प्रहलाद पार्टी कार्यकर्ता है ।

यह भी पढ़ें | जदयू की केरल इकाई ने नीतीश से संबंध किये समाप्त

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस का लगभग सफाया हो चुका है और राजस्थान एवं छतीसगढ़ में भी अगले साल के विधानसभा चुनाव में सफाया हो जायेगा ।

आपातकाल के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि भारत जनतंत्र रहा है और रहेगा , लोकतंत्र रहा है और रहेगा ।इसे कोई नहीं मिटा सकता ।कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान जेल गये लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया ।

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: लोकसभा, राज्यसभा के निलंबित सांसदों का संसद में गांधी प्रतिमा पर धरना, जानिये ये अपडेट

इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी ने भी सम्बोधन दिया । शहर अध्यक्ष डा.प्रियशील हाडा ने आभार व्यक्त किया ।इससे पहले श्री तिवाड़ी के अजमेर पहुंचने पर ब्राह्मण समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया । ( वार्ता )










संबंधित समाचार