AIIMS Nurses Union Strike: दिल्ली हाई कोर्ट ने एम्स की नर्सों की हड़ताल को लेकर दिया ये सख्त आदेश
एम्स नई दिल्ली की नर्स यूनियन ने अस्पताल प्रशासन पर अपनी मांगें पूरी न करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल शुरू करने की घोषणा की थी। जिसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली की नर्स यूनियन ने अस्पताल प्रशासन पर अपनी मांगें पूरी न करने का आरोप लगाते हुए आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई और पुलिस से मांगा AIIMS में खरीद में अनियमितता के आरोपों पर जवाब
नर्स यूनियन की इस हड़ताल पर आज दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने एम्स नर्सिंग यूनियन से काम पर लौटने को कहा है। एम्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस नवीन चावला द्वारा ये आदेश दिया गया है। एम्स प्रशासन की तरफ से कहा गया कि नर्सों की मांगों पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
AIIMS Nurses Union On Strike: एम्स में नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानियें क्या है वजह
मामले की अलगी सुनवाई 18 जनवरी को होगी। बता दें कि नर्सिंग यूनियन का आरोप है कि सरकार और एम्स प्रशासन उनकी मांगों को नहीं सुन रहे है। उनकी इस मांग में छठां वेतन आयोग भी शामिल है।