AIIMS Nurses Union On Strike: एम्स में नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, जानियें क्या है वजह

डीएन ब्यूरो

दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की घोषणा की है। इस तरह से एम्स में नर्सों के हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी वजह।

दिल्ली एम्स
दिल्ली एम्स


नई दिल्ली: दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्स यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की घोषणा की है। अस्पताल प्रशासन पर अपनी मांगें पूरी न करने का आरोप लगाते हुए नर्स यूनियन ने आज से यह हड़ताल शुरू कर दी है।

सुत्रोें से मिली जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि नर्स यूनियन की कई मांगे हैं जिसमें छठां वेतन आयोग भी शामिल है। इस तरह से एम्स में नर्सों के हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

नर्स यूनियन के अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान के बाद एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने बयान जारी कर हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ नर्स अपनी मांगो लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे लोग हड़ताल जारी रखेंगें। 










संबंधित समाचार