COVID-19 News in India: कोरोना संकट को लेकर AIIMS की नई गाइडलाइन्स, किस हालात में कैसे होगा इलाज दी इसकी जानकारी

देश में कोरोना के तांडव के बीच एम्स ने नई गाइडलाइन जारी की है। एम्स दिल्ली ने इसकी जानकारी दी है कि किस हालात में किस तहर से इलाज होगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2021, 10:24 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः देश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच दिल्ली एम्स ने नई गाइडलाइन्स जारी की है। एम्स दिल्ली ने इस बात की जानकारी दी है कि किस हालात में किस तरह का इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोविड संकट पर PM Modi की आज तीन अहम बैठक, मुख्यमंत्रियों, ऑक्सीजन गैस निर्माताओं से भी चर्चा

एम्स की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक जिन मरीजों में हल्के लक्षण हैं उन्हें घर में ही आईसोलेट किया जाएगा। इस दौरान उन्हें कोविड के सारे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। अगर सांस लेने में किसी तरीके की दिक्कत हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

जिन मरीजों में ज्यादा और गंभीर लक्षण दिखने वाले मरीजों को वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। अधिक परेशानी होने पर उसे ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जाना चाहिए। डॉक्टरों द्वारा लगातार उसके सांस लेने पर नज़र रखनी होगी. चेस्ट का टेस्ट जरूरी है, अगर हालत बिगड़ रही है तो।

यह भी पढ़ें: आइसीएमआर का दावा, कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट रूप पर भी कारगर है कोवैक्सीन

अगर किसी की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है, तो उसे आईसीयू में भर्ती करें। मरीज की ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जाए और उसके हिसाब से ही इलाज किया जाए। मरीज को खून से जुड़ी कोई दिक्कत ना होने दें, ना ही उसपर तनाव बढ़ने दें। हालात बिगड़ने पर तुरंत चेस्ट का टेस्ट करवाएं। 

एम्स द्वारा जारी किए गए निर्देश

इसके अलावा अस्पताल में हेल्थकर्मियों की कमी होने के कारण एम्स दिल्ली ने ये निर्देश भी दिया है कि अब सिर्फ उन हेल्थकेयर वर्कर्स का टेस्ट किया जाएगा, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। वहीं अगर कोई कोरोना पॉजिटिव आता है, तो उसे आइसोलेट किया जाएगा और उसी हिसाब से इलाज किया जाएगा।