AIIMS Centers to be Renamed: दिल्ली समेत सभी देश भर के 23 एम्स के बदले जाएंगे नाम, जाने किस आधार पर होगे नए नाम

डीएन ब्यूरो

सरकार ने दिल्ली समेत देश भर के सभी 23 AIIMS के नाम बदलने वाली है। सरकार ने सभी 23 AIIMS के नाम के लिए सुझाव मांगे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बदले जाएंगे  23 एम्स के नाम (फाइल फोटो)
बदले जाएंगे 23 एम्स के नाम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सरकार ने दिल्ली समेत देश भर के सभी 23 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS के नाम बदलने वाली है। सरकार ने सभी 23 AIIMS के नाम के लिए सुझाव मांगे हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी 23 एम्स को विशिष्ट नाम देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें दिल्ली समेत सभी 23 एम्स को शामिल किया गया है।  

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली समेत सभी 23 एम्स के नामों को स्थानीय नायकों, क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं, स्मारकों या उनकी खास भौगोलिक पहचान की आधार पर रखा जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

खबरों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से मांगे गए नामों के सुझाव के बाद AIIMS  ने ज्यादातर नामों की सूची मंत्रालय को सौंप दी है। 

एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि कुछ AIIMS ऐसे हैं जो वर्तमान के समय में पूरी तरह से संचालित हो रहे हैं। वहीं बाकी के AIIMS प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना यानी PMSSY के तहत स्थापित किए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार