Education: डीयू में पूर्वोत्तर की छात्राओं को छात्रावास खाली करने के लिए प्रशासन बना रहा दवाब

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में लॉकडाउन के दौरान फंसी पूर्वोत्तर की कुछ छात्राओं को जबरन हॉस्टल खाली करने का दवाब बनाया जा रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय


नयी दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में लॉकडाउन के दौरान फंसी पूर्वोत्तर की कुछ छात्राओं को जबरन हॉस्टल खाली करने का दवाब बनाया जा रहा है।

नॉर्थ ईस्टर्न स्टूडेंट्स हाउस फॉर विमेन (एनईएसएचडब्ल्यू) की अध्यक्ष क्रिस्टीना ने यूनीवार्ता को शुक्रवार को बताया कि प्रशासन ने लॉकडाउन से पहले ही ज्यादातर लड़कियों से होस्टल खाली करवा लिया गया था लेकिन कुछ लड़कियां रह गईं। हॉस्टल प्रशासन इन लड़कियों को कमरा खाली करने का दवाब बनाने के साथ-साथ धमकी भी दे रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हालांकि किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की है। उसके बावजूद हॉस्टल प्रशासन मनमानी कर रहा है। कमरों से सामान फिकवाने और पुलिस बुलाकर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है।(वार्ता)










संबंधित समाचार