आप ने सक्सेना को भीड़ को उकसाते दिखाने वाला वीडियो जारी किया

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी (आप) ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अहमदाबाद में 2002 के साबरमती आश्रम हमले के दौरान भीड़ को कथित तौर पर उकसाते हुए दिख रहे हैं।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना अहमदाबाद में 2002 के साबरमती आश्रम हमले के दौरान भीड़ को कथित तौर पर उकसाते हुए दिख रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उपराज्यपाल को उनके ‘‘अपराधों’’ के लिए जवाबदेह ठहराया जाए।

अभी इस घटना में सक्सेना की भूमिका को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। यह घटना महात्मा गांधी द्वारा स्थापित आश्रम में हुई थी, जहां सैकड़ों पत्रकार और कार्यकर्ता 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के मद्देनजर शांति का आह्वान करने के लिए एकत्रित हुए थे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के उपराज्यपाल ने विधानसभा का एक-दिवसीय सत्र बुलाने पर जतायी चिंता, जानिये क्या कहा

वरिष्ठ आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने देश के नागरिकों से ‘‘उपराज्यपाल का असली चेहरा पहचानने’’ की अपील की।

उन्होंने आरोप लगाया कि आपराधिक चरित्र के व्यक्ति को राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा का जिम्मा नहीं दिया जा सकता।

सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक वीडियो साझा किया, जिसमें कथित तौर पर सक्सेना को एक भीड़ को उकसाते हुए दिखाया गया है, जिसने साबरमती आश्रम में 2002 में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली की शिक्षा नीति पर उपराज्यपाल का आया बयान, जानिये क्या कहा...

 










संबंधित समाचार