दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस गंभीर मुद्दे पर पंजाब के सीएम को लिखा पत्र, जानिये क्या कहा
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रदेश में पराली जलाने को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से प्रदेश में पराली जलाने को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें |
Delhi: उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार को एमसीडी का दो साल से लंबित 383 करोड़ रुपये जारी करने को कहा
वी.के. सक्सेना ने भगवंत मान को लिखे पत्र को आज ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा, “मैं आपका ध्यान उस दर्द और पीड़ा की ओर आकर्षित करना चाहता हूं, जो दिल्ली के लोग बिना किसी गलती के अनुभव कर रहे हैं।
आपसे अनुरोध करता हूं कि पंजाब में पराली जलाने को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाएं, जिसने राष्ट्रीय राजधानी को गैस चैंबर में बदल दिया है।”उन्होंने पत्र में कहा, यह सभी को पता हैं कि दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। धुएं के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Mohali Blast: अरविंद केजरीवाल बोले- मोहाली ब्लास्ट पंजाब की शांति भंग करने वालों की कायराना हरकत
पंजाब में पराली जलने से 95 प्रतिशत प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है।उपराज्यपाल ने कहा, “मौजूदा स्थिति, नागरिक के स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार और जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। हर आम नागरिक आंखों में लगातार जलन, खांसी, नाक बंद, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहा है।”(वार्ता)