दबंगों के डर से दिल्ली का एक मंदिर बिकाऊ है !...
राजधानी दिल्ली का एक मंदिर बिकाऊ है। इसे बेचे जाने की सूचना बजाफ्ता मंदिर के मुख्यद्वार पर लगायी गयी है।
नई दिल्ली: चौकाने वाली ये खबर है दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके की है, दरअसल मंदिर की मालकिन एक बुगुर्ग महिला है जिनका आरोप है की इलाके के असमाजिक तत्व उन्हें परेशान करते है। सैकड़ो शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीँ हुई आखिरकार उन्होंने मंदिर को बेचने का फैसला ले लिया।
यह भी पढ़ें |
गुरमेहर कौर मामले में एबीवीपी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
मंदिर की 62 वर्षीय मालकिन शकुंतला ने दबंगों के डर से इसे बेचने के लिए मंदिर की दिवार पर मंदिर बिकाऊ लिख दिया है। शकुंतला के मुताबिक वह गाज़ीपुर थाना इलाके में पिछले 25 साल से रहती है उन्होंने अपना घर नहीं बसाया है। स्थानीय लोगों के आग्रह पर उन्होंने 2010 में अपने घर में ही मंदिर बना दिया। मंदिर के आसपास रह रहे लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी। शकुंतला का आरोप है की उन्होंने जब से घर को मंदिर बनाया है तबसे इलाके के असामाजिक तत्व उन्हें परेशान कर रहे है। उनपर पलायन करने का दबाव बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
जाट समुदाय का प्रदर्शन, संसद घेराव की धमकी
मोहल्ला में एकलौता मंदिर के बेचे जाने की नोटिस पढ़ कर मंदिर में पूजा करने आने वाले लोग हैरान के साथ परेशान है। उनका कहना है की इस मंदिर के बिक जाने के बाद उन्हें दिक्कत होगी। वोह नहीं चाहते है की मंदिर बिके। हालांकि इलाके के प्रधान वीर सिंह का कहना है की मंदिर का जगह शकुंतला का प्राइवेट प्रोपेर्टी है वह अपने निजी कारण से बेच रही है।