रायबरेली में साल 2025 में रेल कोच कारखाने में रिकार्डस्तर पर हुआ उत्पादन, जाने लक्ष्य

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने में वर्ष 2024 25 में रिकॉर्ड कोच का निर्माण किया गया जो कि पिछले वित्तीय वर्ष से 20% अधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रशांत कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक आरेडिका
प्रशांत कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक आरेडिका


रायबरेली: जनपद के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में इस वर्ष रिकार्ड उत्पादन हुआ है। पिछले फाइनेंशियल इयर के मुकाबले 2024- 25 में आरेडिका ने बीस प्रतिशत ज़्यादा उत्पादन करते हुए 2025 डब्बो का उत्पादन किया है। इतना ही नहीं, रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने ने इस साल वन्देभारत के लिए काम शुरू कर दिया है जिसके तहत अगली दूसरी तिमाही तक रैक तैयार हो जायेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने फाइनेशियल इयर 2024- 25 की समाप्ति पर जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना अपने ही रिकार्ड को तोड़ता हुआ दस वर्ष के भीतर 2025 डब्बो के उत्पादन तक पहुँच गया है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इसके अतिरिक्त उन्होंने 2024 में टेक ओवर किये गए रेल पहिया कारखाने में भी पहियों के रिकार्ड उत्पादन की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur जाने वाली Vande Bharat Express को Raebareli में क्यों लगा Emergency Break, जानिये पूरा मामला

उन्होंने बताया कि आरेडिका ने 2024 में रेल पहिया कारखाना लिए जाने के बाद इसमें आर्मी के रिटायर्ड टेक्निकल लोगों को लगाया जिन्होंने रिकार्ड उत्पादन किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कारखाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिसर पूरी तरह पर्यावरण फ्रेंडली बनाया जाया रहा है जिसमें खुद का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, चार मेगावाट की सोलर उत्पादन यूनिट, पूरी तरह से ग्रीन कैम्पस और खेल के ऐसे मैदान विकसित हैं जहाँ से राज्य और राष्ट्र स्तरीय खिलाडी निकाले जाने की योजना है। 

महाप्रबंधक ने बताया कि आसपास गांव के लोगों को कारखाने से जोड़े रखने की मंशा से उनके बीच जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जाते हैं।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी










संबंधित समाचार