तीन तलाक मुद्दे के चलते ' BJP को दिया वोट, अब मोदी निभाएं वादा'

डीएन संवाददाता

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को मतदान करने की बात कहकर पीएम नरेंद्र मोदी को मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ उनकी पार्टी के एजेंडे को याद दिलाया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जंग लड़ने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी ने पीएम मोदी को उनका तीन तलाक पर किया वादा याद दिलाया है साबरी का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ यूपी चुनावों में बीजेपी को वोट दिया है अब जबकि बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया है तो पीएम मोदी को अपने वादे अनुसार तीन तलाक पर रोक लगाने के मसले पर अमल करना चाहिए आतिया की ओर दायर याचिका पर आगामी 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है

BJP की ओर से भी कहा गया है कि तीन तलाक पर उसके रुख को देखते हुए बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने उसके पक्ष में मतदान किया है अब तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वालीं सहारनपुर की आतिया साबरी ने खुलकर BJP को वोट देने की बात कही थी बता दें कि BJP ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी तीन तलाक का मुद्दा उठाया था

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने कहा, सुप्रीम फैसले से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा समानता का अधिकार

सहारनपुर के मंडी कोतवाली के मोहल्ला आली की चुंगी की रहने वाली आतिया साबरी ने सहारनपुर विस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दावा किया तलाक का दर्द झेल रही आतिया का कहना है कि हर बूथ पर लगी वीवी पैट यानी वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन से निकली पर्ची को साक्ष्य के रूप में देखा जा सकता है

यह भी पढ़ें | तीन तलाक: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कानपुर की महिलाओं ने मनाया जश्न

आतिया साबरी के भाई ने भी भाजपा को वोट देने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री से तीन तलाक खत्म कर अपना वादा निभाने की गुजारिश की है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की अपील करते हुए फतवों पर भी अंकुश लगाने की मांग की










संबंधित समाचार