महाकुंभ से लौट रहा परिवार हुआ चंदौली में हादसे का शिकार, देखिये कैसे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर मेडिकल कॉलेज के पास हाइवे पर सोमवार सुबह अनियंत्रित ब्रेजा कार ट्रक में पीछे से घुस गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के बरठी कमरौर मेडिकल कॉलेज के पास हाइवे पर सोमवार सुबह अनियंत्रित ब्रेजा कार ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें सवार पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिले के एक ही परिवार के मनोज कुमार 29 वर्ष, अरुण प्रताप सिंह 45 वर्ष, नेहा सिंह 28 वर्ष, सरिता 35 वर्ष, जसवंती 75 वर्ष प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस ब्रेजा कार से घर जा रहे थे। बरठी कमरौर मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गई।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस विधायक की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार, महाकुंभ जा रहा था परिवार
हादसा इतना गंभीर था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक परिवार के पांचो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अस्पताल लाया।
जिला अस्पताल चंदौली के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ संजय कुमार ने बताया सभी घायलों की गंभीर हालत देखते हुए श्रद्धालुओं को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धांलुओं की कार हुई हादसे का शिकार
महाकुंभ से अपने घर लौट रहे श्रद्धालु लगातार सड़क हादसों का शिकार हो रहे है ऐसे में हमारी भी आपसे सही अपील सावधान रहे सुरक्षित रहे।