Crime in Rajasnath: बीकानेर जिले के बज्जू में एक बैंक शाखा प्रबंधक को तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान के बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को आज एक मामले में तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बैंक ऑफ बड़ौदा की बज्जू शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार को आज एक मामले में तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: इस बैंक में निकली कई पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: बीकानेर में एसीबी की कार्रवाई, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा पुलिस कांस्टेबल
बूयरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की बीकानेर इकाई को शिकायत की कि उसके परिजन के नाम से केसीसी की पत्रावली स्वीकृत करने की एवज में बैक आफ बड़ौदा बज्जू के शाखा प्रबंधक अमरजीत परिहार 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहे है।
यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर, जानिये आवेदन की अंतिम तिथि
यह भी पढ़ें |
Bribe Case: कृषि विभाग का उप निदेशक एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
मामले में सत्पापन के बाद ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए बीकानेर जिले में कोलासर गांव निवासी एवं बैंक शाखा प्रबंधक श्री परिहार को परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरेापी से पूछताछ जारी हैं और उनके आवास एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।(वार्ता)