पुलिस विभाग में बनेंगी 500 नई मोबाइल यूनिट, जानिये इसके फायदे और उद्देश्य

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान में पुलिस विभाग में 500 नई मोबाइल यूनिट का गठन होगा और इस सेवा को डायल 100/112 से जोड़ा जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्‍थान  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्‍थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर: राजस्‍थान में पुलिस विभाग में 500 नई मोबाइल यूनिट का गठन होगा और इस सेवा को डायल 100/112 से जोड़ा जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग के सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण की दिशा में 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर 500 नई मोबाइल यूनिट के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

बयान के मुताबिक, इन मोबाइल यूनिट को अभय कमांड सेंटर (डायल 100/डायल 112) से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक यूनिट में 1 हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल होंगे। इन यूनिट के गठन के लिये 500 वाहनों को सर्विस मॉडल पर लिया जाना प्रस्तावित है, जिनके संचालन पर वर्ष 2023-24 में लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में पुलिस मोबाइल यूनिट के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस निर्णय से पुलिस की दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ने तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण में सुगमता होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था कि इन मोबाइल यूनिट के गठन से पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ने के साथ ही अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।

वहीं, एक अन्‍य फैसले के तहत गहलोत ने राज्य के विभिन्न कारागृहों में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए 2.36 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। इस राशि से प्रदेश के विभिन्न कारागृहों के लिए 6 मिनीबस एवं 10 एम्बुलेंस की खरीद की जाएंगी। बयान के अनुसार, इससे दौसा जिले के केन्द्रीय कारागृह श्यालावास, जिला कारागृह धौलपुर, हनुमानगढ़, बूंदी, सीकर तथा भीलवाड़ा में 26 या 32 सीटर मिनी बस उपलब्ध कराई जाएंगी।










संबंधित समाचार