Vande Bharat Mission: आंध्र प्रदेश में विदेशों में फंसे भारतीय पहुंचे

डीएन ब्यूरो

वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार को लंदन से एयर इंडिया के एक विमान से 145 भारतीय यहां विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर पहुंचे।

एयर इंडिया
एयर इंडिया


अमरावती: वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार को लंदन से एयर इंडिया के एक विमान से 145 भारतीय यहां विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर पहुंचे।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो विमान पहुंचे। मंगलवार को मनीला (फिलीपीन) से 166 यात्रियों और अबू धाबी से 148 यात्रियों को लेकर विमान पहुंचा। विजयवाड़ा हवाईअड्डे के निदेशक जी मधुसुदन राव ने बताया कि एयर इंडिया का विमान लंदन से मुंबई होते हुए सुबह आठ बजे हवाईअड्डे पहुंचा। आंध्र प्रदेश समेत देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद यहां पहुंचने वाला यह पहला विमान है। नियमों के अनुसार सभी यात्रियों की जांच की गई और राज्य सरकार की मदद से उन्हें पृथक केंद्रों में भेजा गया।

एक अधिकारी नेपीटीआई-भाषाको बताया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट विमान के तौर पर विमान यहां उतरा।उन्होंने बताया, ‘‘हमने यात्रियों की जांच के लिए पांच चिकित्सा काउंटर बनाए। हमने यात्रियों की सुविधा के लिए जिले के आधार पर काउंटर बनाए।’’ विशाखापत्तनम हवाईअड्डे के निदेशक राज किशोर ने बताया कि हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के दो विमान पहुंचे। वंदे भारत अभियान के तौर पर मंगलवार रात को एक विमान अबू धाबी से और दूसरा मनीला (फिलीपीन) से आया।

उन्होंने बताया कि मनीला से आने वाला विमान मुंबई से होते हुए रात नौ बजकर 50 मिनट पर विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पहुंचा जबकि अबू धाबी से आने वाला विमान रात साढ़े आठ बजे पहुंचा। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों की अच्छे तरीके से जांच की गई और उन्हें उनकी पसंद के अनुसार किराये पर या राज्य सरकार के पृथक केंद्रों में भेजा गया।

किशोर ने कहा, ‘‘किसी भी यात्री में बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दिए।’’ (भाषा)










संबंधित समाचार