एयर इंडिया के 130 पायलट, 430 क्रू मेंबर्स की नौकरी खतरे में

डीएन संवाददाता

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) जल्द ही एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू सदस्यों को नौकरी से हटा सकता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू सदस्यों की नौकरी खतरे में है। खबर है कि ये लोग उड़ान से पहले और बाद में अनिवार्य अल्कोहल टेस्ट नहीं करा रहे हैं। इसी बात को लेकर डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) बेहद नाराज है और उन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जयपुर,भोपाल और देहरादून से एयर इंडिया की सीधी विमान सेवा जल्द होगी शुरू
डीजीसीए के सुरक्षा मानकों के मुताबिक उड़ान से पहले और बाद में पायलटों व क्रू मेंबरों के लिए अल्कोहल टेस्ट कराना जरूरी होता है। नियम कहते हैं कि उड़ान से 12 घंटे पहले तक शराब का सेवन प्रतिबंधित है।

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ पर लगा बैन हटाया, नागर विमानन मंत्रालय ने लिखा था पत्र

डीजीसीए से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये क्रू सदस्य सिंगापुर, कुवैत, बैंकॉक, अहमदाबाद और गोवा जैसी जगहों की उड़ानों में काफी समय तक अल्कोहल जांच से बचते रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: एयर होस्टेस के साथ विमान में की बदसलूकी, खानी पड़ी जेल की हवा

सुरक्षा मानकों के ऐसे उल्लंघन को लेकर लेकर डीजीसीए ने एयर इंडिया को अल्टीमेटम भी जारी किया था। क्रू मेंबर्स और पायलट की इस हरकत से अथॉरिटी अब बेहद गुस्से में है और कार्रवाई करने के मूड में है।










संबंधित समाचार