बीजिंग में भारत-चीन के बीच सीमा संबंधी मामलों पर बैठक, जानिये ये खास बातें
चीन ने कहा कि भारत के साथ सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 33वीं बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस और प्रभावी उपाय करने पर सहमति व्यक्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: चीन ने कहा कि भारत के साथ सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 33वीं बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस और प्रभावी उपाय करने पर सहमति व्यक्त की है।
यह बैठक मंगलवार को बीजिंग में आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें |
New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?
भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा,‘ "चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 33वीं बैठक आज बीजिंग में आयोजित की गई।
दोनों पक्षों ने सकारात्मक, रचनात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाते हुए पिछले दिसंबर में चीन-भारत सीमा प्रश्न के लिए विशेष प्रतिनिधियों की 23वीं बैठक के दौरान हुई आम सहमति को लागू करने पर विचारों का व्यापक और गहन आदान-प्रदान किया।"
यह भी पढ़ें |
बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला बोले- मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को मिला अभूतपूर्व लाभ
श्री फेइहोंग ने इसी पोस्ट में लिखा कि "दोनों पक्षों ने चीन-भारत सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए ठोस और प्रभावी उपाय करने और चीन-भारत सीमा प्रश्न के लिए विशेष प्रतिनिधियों की 24वीं बैठक के लिए सक्रिय रूप से तैयारी करने पर सहमति व्यक्त की।"