यूपी में तबादलों का दौर जारी, 26 पीसीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर

admin

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से यूपी में 26 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें पूरी लिस्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से बुधवार को यूपी में 26 पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। तबादले के ये आदेश तत्काल प्रभाव के साथ लागू होंगे।

 तबादले की पूरी सूची

 -राकेश वर्मा- विशेष सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग-विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग।

 -ओम प्रकाश वर्मा- प्रतीक्षारत-- विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग

-विजय कुमार गुप्ता-विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

-कमलेश कुमार अवस्थी को नगर मजिस्ट्रेट, रामपुर के पद पर किया जाता है।

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

-उपजिलाधिकारी कमलेश चंद्र को नगर मजिस्ट्रेट, वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है।

-निधि श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आगरा के पद पर तैनात किया गया है।

-महेंद्र कुमार मिश्रा को संयुक्त सचिव, आबकारी विभाग में तैनात किया गया है।

-प्रेम प्रकाश सिंह कोअपर आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा में तैनात किया गया है।

-राजेश कुमार श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वाराणसी के पद पर भेजा गया है।

-संजय चौहान, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) कानपुरनगर को नगर आयुक्त, नगर निगम, मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है।

-नगर मजिस्ट्रेट, मऊ के पद पर तैनात बदलू प्रसाद को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) झांसी के पद पर भेजा गया है।

-कुलसचिव, सिद्घार्थ विश्वविद्यालय कपितवस्तु, सिद्घार्थनगर को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामपुर के पद पर भेजा गया है। 

-जगदम्बा प्रसाद गुप्ता को अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मीरजापुर के पद पर भेजा गया है।

-रवीन्द्र पाल सिंह, अपर आयुक्त, आगरा मण्डल, आगरा के पद पर तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

-डॉ. कंचन सरन, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) आगरा को अपर आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ के पद पर किया गया है। 

-शिव पूजन, उप संचालक चकबन्दी, सुल्तानपुर को अपर आयुक्त, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर के पद पर तैनाती दी गई है। 

-वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय- अपर जिलाधिकारी (ना/आ) कानपुरनगर को अपर जिलाधिकारी (वि/रा), कानपुरनगर के पद पर भेजा गया है।

-बसन्त अग्रवाल को अपर जिलाधिकारी (ना/आ) कानपुरनगर के पद पर तैनाती दी गई है। 

-प्रेम प्रकाश पाल, सदस्य, वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ को निदेशक, ईएसआई मेडिकल सर्विसेज, कानपुरनगर के पद पर भेजा गया है।

-राम दुलारे पाण्डेय-मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती-अपर जिलाधिकारी (ना/आ) लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

-चन्द्र प्रकाश-- अपर जिलाधिकारी (ना/आ) लखनऊ को मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती के पद पर तैनात किया गया है।

-पांच अफसरों को प्रधान प्रबंधक, यूपी राज्य सहकारी चीनी मिल संघ लि. और प्रधान प्रबंधक, यूपी राज्य चीनी निगम लि. के पदों पर तैनात करने के लिए प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग यूपी शासन के निर्वतन पर रखा जाता है। 

-सुनील कुमार-2 को नगर मजिस्ट्रेट, बदायूं के पद से विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

-गाजियाबाद के उपजिलाधिकारी, विवेक कुमार मिश्रा को नगर मजिस्ट्रेट, बदायूं के पद पर तैनाती दी गई है। 

-राकेश कुमार को रायबरेली उपजिलाधिकारी के पद से नगर मजिस्ट्रेट, उन्नाव के पद पर भेजा गया है।










संबंधित समाचार