सुल्तानपुर: कानून व्यवस्था सुधारने के लिए 18 SI के तबादले
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत समूचा प्रशासनिक महकमा भी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में सुल्तानपुर के एसपी ने जिले के 18 एसआई के कार्य-क्षेत्र में फेरबदल किया है।
सुल्तानपुर: आए दिन शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों को काबू में करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बड़ा कदम उठाया है। बढ़ते अपराधों के मद्देनजर एसपी रोहन पी कन्य ने मंगलवार को 18 सब इंस्पेक्टर (एसआई) के तबादले किये। गौरतलब है कि एसपी ने पहले भी पुलिस महकमे में व्यापक तौर पर फेरबदल करते हुए एक ही थानों पर सालों से जमे 172 सिपाहियों का ट्रांसफर किया था।
नगर कोतवाली के 4 चौकी के इंचार्ज बदले
1. लक्ष्मणपुर चौकी इंचार्ज को मोतिगरपुर थाने की बेलहरी चौकी
2. शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज को कोतवाली नगर की गभडिया चौकी
यह भी पढ़ें |
यूपी में 45 डिप्टी एसपी के तबादले
3. सीताकुण्ड चौकी इंचार्ज को कोतवाली नगर की शास्त्रीनगर चौकी
4. गभडिया चौकी इंचार्ज को कोतवाली नगर की निरालानगर चौकी
इन थानों के इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव
एसपी द्वारा एसआई के ट्रांसफर किए जाने की कार्यवाई में जनपद भर के चौकी इंचार्ज रडार पर आए हैं। एसपी ने गोसाईगंज थाने की द्वारिकागंज चौकी, कुड़वार थाने की बंधुआकला चौकी, चांदा थाने की कोइरीपुर चौकी, कूरेभार थाने की धंपतगंज चौकी, लम्भुआ थाने की शम्भूगंज चौकी एवं जयसिंहपुर थाने की सेमरी चौकी के इंचार्जो के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के बड़े पैमाने पर तबादले
3 एसआई भेजे गये पुलिस लाइन
इस फेरबदल के क्रम में एसपी ने तीन एसआई को पुलिस लाइन भेजा दिया है। इनमें कादीपुर कोतवाली के सूरापुर चौकी के इंचार्ज रहे खुर्शीद अहमद, लम्भुआ थाने के शम्भूगंज चौकी के इंचार्ज श्रवण कुमार द्विवेदी और जयसिंहपुर के सेमरी चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार शामिल हैं।