गोरखपुर: लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्‍त करने में जुटे एसएसपी ने हटाये पांच थानेदार, कुछ के बदले कार्यक्षेत्र

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर की कानून-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने में जुटे एसएसपी डा. विपिन ताडा ने पांच थानेदारों को हटा दिया जबकि कुछ के कार्यक्षेत्र बदलने के साथ कुछ को नया प्रभार दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कई थानेदार बदले गये (फाइल फोटो)
कई थानेदार बदले गये (फाइल फोटो)


गोरखपुर: कानून-व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने में जुटे एसएसपी डा. विपिन ताडा  ने पांच थानेदारों को हटा दिया जबकि तीन के कार्यक्षेत्रों को बदल दिया। इसके साथ ही कुछ को थानेदार के रूप में नया प्रभार भी दिया गया। 

एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जनपद के चिलुआताल, गीडा, झंगहा और बांसगांव सहित पांच थानों के थानेदार को हटा दिया है। राजघाट में तैनात रहे विनय कुमार सरोज को गीडा और गीड़ा में तैनात रहे इंस्पेक्टर दिनेश दत्त मिश्रा को अपराधा शाखा भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर चंद्रहास मिश्रा को गुलरिहा और यहां के विनोद कुमार अग्निहोत्री को चिलुआताल थाने का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | UP: गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 9 थानेदारों समेत 16 का तबादला, 3 जिले से आउट

पुलिस लाइन में तैनात रणधीर मिश्रा को राजघाट और कृष्ण कुमार राणा को गोला थाने का प्रभार मिला है। पुलिस लाइन में रहे विवेक मलिक को बांसगांव का नया थानेदार बनाया गया है। चिलुआताल थानेदार रहे इंस्पेक्टर जय नारायण शुक्ला को एएचटी थाना प्रभारी बनाया है। यहां तैनात रहे राणा देवेंद्र सिंह का तबादला बस्ती रेंज हो गया है। एएचटी के प्रभारी रहे निरीक्षक संतोष अवस्थी को झंगहा का नया थानेदार बनाया गया है।

झंगहा में तैनात दारोगा संजय मिश्रा को बांसगांव थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह को खजनी थाने का प्रभार मिला है। यहां पर तैनात रहे अजय कुमार मौर्या को उरुवा बाजार की थानेदारी दी गई है। उरुवा बाजार थानेदार रहे प्रविंद्र राय को अपराधा शाखा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गोरखपुर जिले में बदले गए कई थानेदार, देखिये पूरी सूची










संबंधित समाचार