UP: गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 9 थानेदारों समेत 16 का तबादला, 3 जिले से आउट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया। जिले में नौ एसओ समेत कुल 16 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार ने जिले के नौ थानेदारों सहित 16 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। कुछ के कार्य क्षेत्रों को बदल दिया गया है जबकि कुछ पुलिस कर्मियों को जिले से आउट कर गैरजनपद भेजा गया है।
जनपद में जानलेवा हमले के एक आरोपी को थाने से छोड़ने के आरोपों से घिरे खजनी थानेदार रहे मृत्युंजय राय पर विभागीय कार्रवाई की बड़ी गाज गिरी है। उन्हें प्रभारी आरटीसी नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने अब तक प्रभारी आरटीसी रहे अजय कुमार मौर्य को प्रभारी निरीक्षक खजनी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने में जुटे एसएसपी ने हटाये पांच थानेदार, कुछ के बदले कार्यक्षेत्र
इसी क्रम में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय, राजघाट थानाध्यक्ष अरुण पंवार और पिपराइच थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र का गैर जनपद तबादला किया गया है, फिलहाल उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी के साथ गगहा थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कैंट, पुलिस लाइन से विनय कुमार सरोज को प्रभारी निरीक्षक राजघाट, प्रभारी निरीक्षक बेलघाट आनंद प्रकाश को प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नियुक्त किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक बेलीपार उपेंद्र मिश्र को प्रभारी निरीक्षक पिपराइच नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन व प्रभारी निरीक्षक शाहपुर संतोष कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है। गैर जनपद से आये निरीक्षक राहुल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक खोराबार की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन इंस्पेक्टर्स समेत कई के तबादले, कई की थानेदारी गई