देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान निष्क्रिय अवस्था में हैं खड़े

डीएन ब्यूरो

देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निष्क्रिय अवस्था  में विमान
निष्क्रिय अवस्था में विमान


नयी दिल्ली: देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक प्रश्न के लिखित उत्तर में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें से सर्वाधिक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर निष्क्रिय अवस्था में खड़े हैं जिनकी संख्या 64 है।

मंत्री के उत्तर के अनुसार, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 27, मुंबई हवाई अड्डे पर 24 और चेन्नई हवाई अड्डे पर 20 ऐसे विमान खड़े हैं। इनके अलावा अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोचीन, गोवा (मोपा), हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, कन्नूर, नागपुर और रायपुर हवाई अड्डों पर भी बेकार विमान खड़े हैं।

यह भी पढ़ें | 5जी सिग्नल से विमान के रेडियो अल्टीमीटर में हस्तक्षेप की संभावना है

सिंधिया ने अपने उत्तर में बताया कि इन विमानों में इंडिगो, स्पाइसजेट, गोफर्स्ट, एअर इंडिया, जूम एयर और अलायंस एयर के विमान शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंधिया ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि समस्या यह है कि आज निष्क्रिय अवस्था में खड़े 95 प्रतिशत विमान इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हाइटनी (पीएंडडब्ल्यू) की वजह से इस हालत में हैं जो आपूर्ति शृंखला की समस्या का सामना कर रही है।

उन्होंने कहा कि हम कंपनी के साथ सीधे संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें | इस बार कोयले का उत्पादन एक अरब टन होने का अनुमान, आयात होगा बंद : सरकार

नागर विमानन राज्य मंत्री वी. के. सिंह ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) साइबर हमलों के खिलाफ सुरक्षा के लिए डेटा आधारित बड़ी सुरक्षा उपकरण प्रणाली को लागू कर रहा है।










संबंधित समाचार