5जी सिग्नल से विमान के रेडियो अल्टीमीटर में हस्तक्षेप की संभावना है

सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि उसने देश में एयरलाइन सेवाओं पर 5जी नेटवर्क के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया है, लेकिन 5जी सी-बैंड स्पेक्ट्रम से विमान में लगे मौजूदा रेडियो अल्टीमीटर (ऊंचाई मापने का यंत्र) में हस्तक्षेप की संभावना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 December 2023, 7:16 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि उसने देश में एयरलाइन सेवाओं पर 5जी नेटवर्क के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन नहीं किया है, लेकिन 5जी सी-बैंड स्पेक्ट्रम से विमान में लगे मौजूदा रेडियो अल्टीमीटर (ऊंचाई मापने का यंत्र) में हस्तक्षेप की संभावना है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 5जी के लॉन्च के दौरान विमान में स्थापित रेडियो अल्टीमीटर पर 5जी सी-बैंड सिग्नल के संभावित हस्तक्षेप और हवाई यात्रा में शामिल जोखिम पर विभिन्न देशों द्वारा किए गए अध्ययन/कार्रवाई की समीक्षा की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि डीजीसीए की समीक्षा से पता चला है कि 5जी सिग्नल के कारण विमानों के रेडियो अल्टीमीटर के कामकाज में हस्तक्षेप की संभावना है।

सिंह ने कहा कि 5जी सी-बैंड स्पेक्ट्रम से विमान पर स्थापित मौजूदा रेडियो अल्टीमीटर में हस्तक्षेप की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘(5जी स्पेक्ट्रम का) हस्तक्षेप कम करने के लिए, रेडियो अल्टीमीटर के निर्माता संशोधित रेडियो अल्टीमीटर विकसित करने पर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस समस्या को कम करने के लिए दुनिया भर में उपाय किये गये हैं और भारत में ऐसे उपायों को अनिवार्य किया गया है। तदनुसार, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को हवाई अड्डों के आसपास 5जी टावर लगाते समय कुछ उपाय करने की सलाह दी गई है।

Published : 
  • 14 December 2023, 7:16 PM IST

Related News

No related posts found.