Site icon Hindi Dynamite News

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल

राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत और 12 घायल हुए। सभी श्रद्धालु गुजरात के साबरकांठा जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-टेंपो टक्कर में 5 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन घायल

Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित बालेसर क्षेत्र में रविवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे खारी बेरी गांव के पास हुआ, जब बाजरे की बोरियों से लदा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक भी आगे जाकर सड़क किनारे पलट गया।

शुरुआती मदद यात्रियों और राहगीरों ने की

टेंपो में आगे बैठे महेंद्र ने बताया कि सभी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए गुजरात से रवाना हुए थे। दुर्घटना के बाद तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी दो ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

राजस्थान से उठा पर्दा, 50,000 का इनामी आखिरकार कैसे चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

हादसा होते ही हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर घायलों की मदद शुरू कर दी। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में बालेसर, आगोलाई और हाईवे सेवा की तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।

बालेसर में ट्रक-टेंपो भिड़ंत (सोर्स- गूगल)

घायलों को जोधपुर रेफर किया गया

पहले सभी घायलों को बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। एमडीएम अस्पताल में फिलहाल 12 से अधिक घायल इलाजरत हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबे समय तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Rajasthan News: राजस्थान HC का आदेश, नगर विकास लॉटरी प्रक्रिया रुकी

पुलिस ने शुरू की जांच

बालेसर थाना प्रभारी मूल सिंह भाटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार मुख्य कारण प्रतीत हो रहे हैं। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को एकत्र कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

फिलहाल इलाके में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है। प्रशासन ने घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की है।

Exit mobile version