Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में बीजेपी का कांग्रेस कार्यालय पर घेराव, राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा

कानपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। भाजपा उत्तर और दक्षिण जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
कानपुर में बीजेपी का कांग्रेस कार्यालय पर घेराव, राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा

Kanpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की कथित “अभद्र टिप्पणी” का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया। भाजपा उत्तर और दक्षिण जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर नारेबाज़ी शुरू कर दी। “राहुल गांधी वोट चोर है”, “राहुल माफी मांगो”, जैसे नारों से माहौल गरमा गया।

कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प

जैसे ही भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे, वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी मोर्चा खोल दिया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक और नारेबाज़ी चलती रही। देखते ही देखते मामला और बिगड़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई। दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर सब्जियां फेंकने लगे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर धक्का-मुक्की भी की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

 

कानपुर में बीजेपी का कांग्रेस कार्यालय पर घेराव

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उपद्रव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया। पुलिस ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे। बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस को हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा, लेकिन इस दौरान पुलिस को भी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की झेलनी पड़ी। हालांकि अंततः पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को शांत कर कार्यालय से वापस भेजा।

ऑपरेशन महाकाल का त्रिशूल अब पुलिसवालों पर: कानपुर में चार इंस्पेक्टर और दो दरोगा सस्पेंड, जानें पूरा मामला

राजनीतिक बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप

घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया भाषण में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो देश का अपमान है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह टिप्पणी केवल पार्टी नहीं बल्कि देश के हर उस नागरिक का अपमान है जो लोकतंत्र में विश्वास करता है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा जानबूझकर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हंगामे कर रही है। उनका दावा है कि राहुल गांधी का बयान तथ्यों पर आधारित था, जिसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

कानपुर पुलिस ने किया शांति की अपील

घटना के बाद कानपुर पुलिस ने एक बयान जारी कर सभी राजनीतिक दलों से शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि हमने सभी कार्यकर्ताओं को समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से स्थान छोड़ने के लिए कहा। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर को

Exit mobile version